Rewari Road Accident: कार को रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर

Rewari News
Rewari News: कार को रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने मारी टक्कर

रेवाड़ी (सच कहूँ/महेंद्र भारती)। Rewari Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। ओढ़ी गांव के पास रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ईको कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका एक पहिया उखड़कर दूर जा गिरा। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। Rewari News

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव कालाका निवासी पवन (30), प्रवीण (25), विक्रम और पवन का भांजा कपिल रविवार रात ईको कार में सवार होकर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। यात्रा शुरू होने के कुछ ही समय बाद ओढ़ी गांव के पास सामने से आए ट्रक से उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान कार के आगे बैठे पवन और प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने पवन और प्रवीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि विक्रम की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है। कपिल का इलाज रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार, मृतक पवन ने लोन पर ईको वैन ली थी, जिसे गांव के स्कूल में किराए पर लगाया गया था। पवन के दो बेटे हैं, जिनमें छोटे बेटे का जन्म हाल ही में हुआ है और अभी उसका कुआं पूजन भी नहीं हो पाया था। वहीं, प्रवीण चार बेटियों का पिता था और गांव में ही छोटा-मोटा काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था। बावल थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव कालाका में शोक की लहर है। Rewari News

यह भी पढ़ें:– छात्र संगठनों ने कुलपति को हटाने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला