Cricket News: न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका! आखिरी टेस्ट में जीत के नायक ऑलराउंडर ने लिया ये बड़ा फैसला

Cricket News

Doug Bracewell retires: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand Test) के बीच मुकाबले हमेशा प्रतिस्पर्धा और रोमांच के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बीते कई वर्षों से कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में आखिरी सफलता वर्ष 2011 में मिली थी। उस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। Cricket News

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए ब्रेसवेल के योगदान की सराहना की है। 35 वर्षीय डग ब्रेसवेल ने वर्ष 2011 में जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20—तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उसी वर्ष उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया था।

साल 2011 में न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन होबार्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम ने शानदार वापसी की। इस मैच में डग ब्रेसवेल ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में छह विकेट झटककर कुल नौ विकेट लिए और न्यूजीलैंड को सात रन से यादगार जीत दिलाई। यह वही मुकाबला था, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की आखिरी टेस्ट जीत को इतिहास में दर्ज किया। Cricket News

डग ब्रेसवेल का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा

डग ब्रेसवेल का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। वे कई बार टीम में शामिल हुए और बाहर भी हुए, लेकिन जब भी मौका मिला, उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन करने की कोशिश की। उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया टेस्ट मुकाबला था।

अपने करियर में डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 568 रन और 74 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 221 रन बनाने के साथ 26 विकेट लिए, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय की 11 पारियों में उन्होंने 126 रन और 20 विकेट अपने खाते में जोड़े। डग ब्रेसवेल के संन्यास के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है, जिसे उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन और ऑलराउंड योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। Cricket News