
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Railway News: हरियाणा में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार से सिरसा-रानिया-टिब्बी और सिरसा-भादरा नयी रेल लाइनों के निर्माण की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दोनों परियोजनाओं के शीघ्र सर्वेक्षण और स्वीकृति का आग्रह किया। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुमारी सैलजा ने कहा कि ये रेल लाइनें हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। सिरसा रानियां टिब्बी रेल मार्ग से दिल्ली, श्रीगंगानगर और सीमा क्षेत्र तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे आम लोगों, किसानों और व्यापारियों को लाभ होगा। कृषि उत्पादों के परिवहन में सुविधा मिलने से किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सकेगा। क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाये हैं। Haryana Railway News
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सिरसाझ्रभादरा रेल लाइन उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला एक वैकल्पिक रेल कॉरिडोर बनेगी। इससे यात्रियों के साथ-साथ माल परिवहन को भी मजबूती मिलेगी और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना सामरिक दृष्टि से भी अहम होगी। सांसद ने हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड में लगभग 1500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 13 जिलों में बड़ी संख्या में वर्क स्लिप और श्रमिक पंजीकरण फर्जी पाये गये हैं। उन्होंने इसे भाजपा सरकार के भ्रष्ट आचरण का उदाहरण बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। Haryana Railway News
यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गॉड के नेतृत्व में पारदर्शिता और भरोसे की नई इबारत लिख रही गाजियाबाद पुलिस














