प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों एयरोस्केटोबाल प्रतियोगिता में जीते 30 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों एयरोस्केटोबाल प्रतियोगिता में जीते 30 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने तीसरे राज्य स्तरीय एयरोस्केटोबॉल चैम्पियनशिप में 30 पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विजेताओं में वंश ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य, मोक्ष ने 3 रजत और 1 कांस्य, श्रीकांत ने 3 स्वर्ण, लक्ष्य ने 2 स्वर्ण और 1 रजत, विशेष ने 1 स्वर्ण और 1 रजत, सिया ने 1 स्वर्ण और 2 कांस्य, जानवी ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य, विनीत ने 1 स्वर्ण और 1 कांस्य, विवान ने 1 स्वर्ण और 1 कांस्य, तथा युग ने 3 रजत और 1 कांस्य जीते। Kharkhoda News

विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, दीपिका दहिया, स्केटिंग कोच सुमनलता और कृष्णा फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि छात्रों को मेहनत, अनुशासन और खेल भावना के महत्व पर जोर देते हुए भविष्य में और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने सभी खिलाड़ियों को नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होने की बधाई दी और कहा कि वे नेशनल स्तर पर भी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यालय में खेल और शिक्षा की सुविधाओं की भी सराहना की। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पांच बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष, फायरिंग में किसान की मौत 5 घायल