भिवानी में बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर

Bhiwani News
Bhiwani News: भिवानी बस स्टैंड से रवाना होती बस।

भिवानी में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 25 नई बीएस-6 बसें

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Haryana Roadways New Bus News: हरियाणा प्रदेश में जो जिले एनसीआर के क्षेत्र में आते है, उनमें अब हरियाणा रोडवेज बीएस-6 की नई बसें शामिल करने जा रहा है, ताकि प्रदूषण स्तर को काम किया जा सके इन बीएस-6 की नई बसों में खासियत यह होगी कि यह प्रदूषण कम करेंगी। भिवानी में हरियाणा रोडवेज में 25 नई बीएस-6 बसें शामिल होंगी, जिनका फायदा यात्रियों को मिलेगा खासकर छात्र एवं छात्राओं को भी इसका फायदा मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए यातायात शाखा टीआई जयपाल चौहान ने बताया कि भिवानी में हरियाणा रोडवेज की 25 बीएस-6 की नई बसें शामिल होने जा रही है। Bhiwani News

इन बसों को नए रूटों पर चलाया जाएगा, जहां पर बसों की शॉर्टेज देखी जा रही थी। उन्होंने कहा कि लगातार छात्र एवं छात्रों की तरफ से भी मांग उठ रही थी के उनके रूटों पर बसों को चलाया जाए, जिसके चलते अब यह बसें उन नोटों पर भी दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज ने बीएस-4 की बसों को पहले ही एनसीआर के क्षेत्र से बाहर कर दिया है, ताकि प्रदूषण के स्तर को काम किया जा सके। क्योंकि बीएस-4 की बसें अधिक प्रदूषण करती थी जिसके कारण उनकी जगह पर नई बीएस-6 की बसों को शामिल किया गया है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों एयरोस्केटोबाल प्रतियोगिता में जीते 30 पदक