Indian Stock Market Update: नई दिल्ली। वर्ष के अंतिम दिनों में वैश्विक शेयर बाज़ारों में छुट्टियों का दौर शुरू हो चुका है। नए साल के स्वागत के चलते दुनिया के कई प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज 31 दिसंबर और 1 जनवरी को या तो बंद रहेंगे या फिर सीमित समय के लिए ही कारोबार करेंगे। इसी कारण वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्रों में आमतौर पर लेनदेन की रफ्तार धीमी बनी रहती है। Stock Market Holidays
वैश्विक स्तर पर बड़े संस्थागत निवेशक नए साल से पहले अपनी अधिकतर पोजीशन समेट चुके हैं। इसका असर यह होता है कि दिसंबर के आखिरी दिनों में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम दिखाई देता है और बाजारों में बड़े उतार-चढ़ाव के संकेत भी सीमित रहते हैं।
31 दिसंबर को वैश्विक बाजारों की स्थिति
31 दिसंबर को कुछ अंतरराष्ट्रीय शेयर बाज़ारों में आधे दिन का कारोबार होगा, जबकि कुछ स्थानों पर पूरी तरह अवकाश रहेगा। ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में ट्रेडिंग समय सीमित रहेगा। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का शेयर बाज़ार इस दिन बंद रहेंगे। अमेरिकी शेयर बाज़ार हालांकि 31 दिसंबर को सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
नए साल के दिन वैश्विक स्तर पर छुट्टियों का असर और व्यापक होगा। एशिया में चीन, जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर बाज़ार बंद रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा। अमेरिका में भी 1 जनवरी को शेयर बाज़ारों में अवकाश रहेगा। यूरोप के प्रमुख बाज़ार—जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन—भी नए साल के मौके पर बंद रहेंगे।
भारतीय शेयर बाज़ारों की स्थिति | Stock Market Holidays
भारतीय निवेशकों के लिए राहत की बात यह है कि न तो 31 दिसंबर और न ही 1 जनवरी को घरेलू शेयर बाज़ारों में अवकाश रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों दिन सामान्य रूप से खुले रहेंगे। हालांकि, वैश्विक छुट्टियों के कारण इन सत्रों में कारोबार अपेक्षाकृत सुस्त रह सकता है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस अवधि में संस्थागत निवेशकों की भागीदारी सीमित रहती है, जिससे प्रमुख सूचकांक एक सीमित दायरे में ही घूमते हैं। वर्ष 2026 में भारतीय शेयर बाज़ार की पहली ट्रेडिंग छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगी।
बाजार जानकारों का मानना है कि नए साल की शुरुआत के बाद ही शेयर बाज़ार में स्पष्ट रुझान देखने को मिल सकता है, जब बड़े निवेशक दोबारा सक्रिय होंगे। फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहकर बाजार की दिशा और नए संकेतों का इंतजार करना चाहिए, जबकि गिरावट के समय मजबूत कंपनियों के शेयरों पर नजर बनाए रखना समझदारी मानी जा रही है। Stock Market Holidays















