फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Fatehgarh Sahib News: बडाली आला सिंह से साधूगढ़ जीटी रोड को जोड़ने वाली नई बनी सड़क मात्र 10 दिनों के भीतर ही टूट गई, जिससे इलाके के लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ जाने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और रोजाना राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूथ कांग्रेस हलका फतेहगढ़ साहिब ब्लॉक खेड़ा के प्रधान अमरिन्द्र सिंह रेखी ने कहा कि जो सड़क लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई थी, उसका कुछ ही दिनों में टूट जाना सरकार और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
अमरिन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिस कारण यह सड़क 10 दिन भी नहीं टिक सकी। उन्होंने मांग की कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क को दोबारा मानक तरीके से बनाया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इलाके के लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। Fatehgarh Sahib News
यह भी पढ़ें:– Punjab News: वीबी ‘जी राम जी’ की बहस पर सदन में भारी हंगामा, सुखपाल खैहरा सदन से बाहर















