Australian Cricket: ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज बल्लेबाज अस्पताल में हुए भर्ती, इंड्यूस्ड कोमा में

Australian Cricket
Australian Cricket: ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज बल्लेबाज अस्पताल में हुए भर्ती, इंड्यूस्ड कोमा में

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन (Damian Martyn) को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मेनिनजाइटिस यानी मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित हैं। 54 वर्षीय मार्टिन बॉक्सिंग डे के दिन अचानक अस्वस्थ हो गए थे, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा है। मार्टिन के घनिष्ठ मित्र और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी बीमारी की पुष्टि की है। गिलक्रिस्ट के अनुसार, मार्टिन की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है और क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। Australian Cricket

एडम गिलक्रिस्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डेमियन को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी अमांडा और परिवार को यह ज्ञात है कि दुनिया भर से लोग उनके लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डैरेन लेहमैन ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए लिखा कि डेमियन मार्टिन के लिए ढेर सारा स्नेह और दुआएं, मजबूत बने रहो और संघर्ष जारी रखो।

मार्टिन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिना जाता है

डेमियन मार्टिन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। वह मध्यक्रम में अपनी सधी हुई बल्लेबाज़ी और आकर्षक स्ट्रोक्स के लिए प्रसिद्ध थे। वर्ष 2003 के एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत के विरुद्ध खेली गई उनकी नाबाद 88 रनों की पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के स्मृति-पटल पर अंकित है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

मार्टिन ने 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और स्टीव वॉ की कप्तानी वाली टीम के अहम स्तंभ बने। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 46.37 की औसत से 13 शतक जमाते हुए 4,406 रन बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में 208 मैचों की 182 पारियों में उन्होंने 4 शतक और 37 अर्धशतक के साथ 5,346 रन अर्जित किए, जिसमें उनका औसत 40.80 रहा। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने कुछ मैच खेले और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वर्ष 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेमियन मार्टिन कुछ समय तक कमेंट्री के माध्यम से क्रिकेट से जुड़े रहे। आज पूरा क्रिकेट जगत उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। Australian Cricket