Welfare Work: श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक ने 2025 में रचा नया कीर्तिमान

Sri Jalalana Sahib News

नशे से मुक्ति, हरियाली, रक्तदान व मानवता सेवा में सराहनीय योगदान

Welfare Work: ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक की साध-संगत ने वर्ष 2025 को पूर्ण रूप से परहित व सेवा कार्यों को समर्पित करते हुए समाज में सेवा, सद्भाव और सकारात्मक परिवर्तन की मिसाल कायम की है। Sri Jalalana Sahib News

ब्लॉक की साध-संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा की ओर से संचालित 170 मानवता भलाई कार्यों को वर्षभर गति दी गई, जिनके माध्यम से हजारों लोगों को नशे व सामाजिक बुराइयों से मुक्त कर राम-नाम से जोड़ा गया। वहीं जरूरतमंद परिवारों की सहायता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, चिकित्सा सेवा तथा बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा जैसे कार्यों को भी निरंतर आगे बढ़ाया गया।

आशीर्वाद मुहिम से 4 बेटियों के घर बसे

पूज्य गुरु जी द्वारा आरंभ की गई आशीर्वाद मुहिम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग किया जाता है। वर्ष 2025 में ब्लॉक की साध-संगत ने 4 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सामान व आर्थिक सहायता प्रदान की।

10 हजार से अधिक लोग बुराइयों से मुक्त

ब्लॉक की साध-संगत ने वर्ष 2025 में करीब 10,000 लोगों को नशा व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर कर राम-नाम से जोड़ा। डेप्थ मुहिम के माध्यम से सैकड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया। इसके साथ ही फास्टर कैंपेन के तहत फर्स्ट एड किटें और सेफ कैंपेन के तहत हेल्दी फूड किटें भी वितरित की गईं।

बीमार व लावारिस पशुओं को मिला जीवनदान

साध-संगत ने मानव सेवा के साथ-साथ बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा को भी प्राथमिकता दी। गांव देसूमलकाना में घायल गोवंश का उपचार कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मंडी कालांवाली निवासी कुबेर इन्सां ने करीब 50 बीमार व घायल कुत्तों का इलाज करवाकर उन्हें नया जीवन प्रदान किया।

ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक की साध-संगत तन-मन-धन से मानवता भलाई कार्यों में जुटी हुई है। वर्ष 2025 में किए गए सेवा कार्य भविष्य में भी पूरी निष्ठा व उत्साह के साथ जारी रहेंगे। पूज्य पिताजी से विनती है की ब्लॉक पर इसी तरह अपना पावन आशीर्वाद बनाए रखें, ताकि साध संगत ओर उत्साह के साथ मानवता भलाई के कार्य करती रहे। Sri Jalalana Sahib News

धरा को मिली हरियाली की सौगात

पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस पर ब्लॉक की साध-संगत ने 1612 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण को प्राथमिकता दी गई।

भीषण गर्मी में पक्षियों की रक्षा के लिए पक्षी उद्धार मुहिम के तहत साध-संगत ने सैकड़ों पानी के सकोरे वितरित किए और स्वयं भी लगाए। साथ ही आमजन को भी पक्षियों की सेवा के लिए प्रेरित किया गया।

फूड बैंक से 103 परिवार हुए लाभान्वित

साध-संगत द्वारा सप्ताह में एक दिन व्रत रखकर उस दिन का अनाज फूड बैंक में जमा किया जाता है, जिसे जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है। जनवरी से दिसंबर 2025 तक श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक की साध-संगत ने लगभग 103 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया। इसके अलावा अति जरूरतमंद व बीमार लोगों को प्रतिमाह उनके घर पर ही राशन पहुंचाया गया। Sri Jalalana Sahib News

मरणोपरांत नेत्र व शरीरदान से समाज को नई दिशा

जीते-जी रक्तदान और मरणोपरांत शरीरदान के संकल्प के साथ साध-संगत समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है। वर्ष 2025 में ब्लॉक क्षेत्र में कुल 6 शरीरदान व 1 नेत्रदान हुआ। शरीरदान करने वालों में 24 फरवरी को सुखदेव इन्सां, 21 फरवरी को ईश्वर देवी इन्सां, 5 अप्रैल को जगदीश इन्सां, 18 सितंबर को नत्था सिंह इन्सां, 10 अक्टूबर को बलदेव इन्सां (धर्मपुरा) तथा 11 दिसंबर को माता निक्की देवी इन्सां (कालांवाली) शामिल हैं।

109 यूनिट रक्तदान कर बचाई अनगिनत जिंदगियां

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी चलते-फिरते ब्लड पंप के नाम से विख्यात हैं। ट्रू ब्लड पंप मुहिम के तहत वर्ष 2025 में श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक की साध-संगत ने लगभग 109 यूनिट रक्तदान किया। साध-संगत ने आपात स्थिति के साथ-साथ जन्मदिन, वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसरों पर भी रक्तदान किया।

घर-द्वार पर नि:शुल्क चिकित्सा सेवा

पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में 24 जनवरी 2008 से शुरू हुए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगातार हर माह के प्रथम सप्ताह में लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों का लाभ हरियाणा के साथ-साथ पंजाब क्षेत्र के लोग भी उठा रहे हैं। पिछले 18 वर्षों से हजारों लोग इन शिविरों के माध्यम से नई नेत्र ज्योति प्राप्त कर चुके हैं। Sri Jalalana Sahib News