साल के आखिरी दिन नजर नहीं आया कोहरे का असर
Rajasthan Weather: हनुमानगढ़। साल का आखिरी दिन बादलों की छांव में बीत गया। बुधवार को सुबह के समय कोहरे का असर तो नजर नहीं आया लेकिन बादलों ने आसमान में डेरा जमाए रखा। इसके चलते दोपहर तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बदलाव हुआ और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। Rajasthan Weather
हनुमानगढ़ जिले में बादल तो छाए रहे लेकिन दोपहर तक बारिश नहीं हुई। इससे मावठ से फसलों को जीवनदान मिलने की आस लगाए बैठे किसानों को निराशा हाथ लगी। धूप न निकलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। लोग देर तक घरों में दुबके रहे। ठंड बढ़ने से बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम नजर आई।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से नए साल पर एक जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। दो जनवरी से पुन: मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के उत्तरी, पश्चिमी व पूर्वी भागों में 1-3 जनवरी को घना कोहरा व कहीं-कहीं अतिघना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। राज्य के शेखावाटी क्षेत्र में 3-4 जनवरी के दौरान शीतलहर की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। Rajasthan Weather















