मेडिकल रिसर्च में एक और महादानी का हुआ योगदान
अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। Body Donation: अंबाला शहर के सेक्टर 8 निवासी अशोक कुमार इन्सां अब शरीरदानी कहलाएंगें। मरणोपरांत उनके शरीर पर मेडिकल रिसर्च होगी जो समूची मानवता के काम आएगी। बता दें कि 74 वर्षीय अशोक कुमार इन्सां की मंगलवार सुबह 5 बजे मृत्यु हो गई। उन्होने जीते जी डेरा सच्चा सौदा में शरीरदान का प्रण किया हुआ था। उनके प्रण का सम्मान करते हुए परिजनों ने अशोक कुमार इन्सां की पार्थिक देह को मेडिकल शोध के लिए मुज्जफरनगर स्थित मेडिकल कॉलेज में दान किया है।
उन्हे एंबुलेंस के माध्यम के माध्यम से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इससे पूर्व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों, परिजनों, रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों ने उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा के दौरान अशोक कुमार इन्सां अमर रहे के नारों से पूरा आसमान गुंजायमान हो गया। शरीरदानी अशोक कुमार इन्सांं के पुत्र गौरव इन्सां ने बताया कि उनके पिता जी कि अंतिम इच्छा थी कि उसकी मृत्यु के उपरांत उसके शरीर का दान मेडिकल शोध के लिए किया जाए। उनकी इच्छा को पूरा करते हुए उनके शरीर का दान किया गया है। परिवारिक सदस्य उनके निवास स्थान पर पहुंचे और सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सचखंडवासी अशोक कुमार इन्सां के निधन पर डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी ने भी शोक प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। Body Donation
गौरव इन्सां ने बताया कि अशोक कुमार लगभग 35 सालों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए थे व पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई जा रही सभी मुहिमों में बढचढकर भाग लेते थे। वे अपने पीछे बेटा गौरव इन्सां, पुत्रवधू व एक पौती को छोड़ गए हैं। इस दौरान उनकी अर्थी को उनकी पुत्र वधू व रिश्तेदार बहनों ने कंधा दिया। इस मौके पर सच्चे नम्र सेवादार रामभज इन्सां, ब्लॉक अंबाला शहर के प्रेमी सेवक रामसरन इन्सां, जोन से प्रेमी सेवक बीर सिंह इन्सां, रविन्द्र कुमार इन्सां, बिन्द्र कुमार इन्सां, अजय कुमार इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां, देवी दयाल इन्सां, निर्मल दास इन्सां, संदीप इन्सां, सुरिंदर कुमार इन्सां, पवन कुमार इन्सां, आशु इन्सां सहित अन्य साध संगत उपस्थित थी।















