बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निकालने की जरूरत – अतुल प्रताप सिंह
शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: मैनपुरी रोड स्थित कराटियन्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन आज बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री के सुपुत्र तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, एसडीएम फिरोजाबाद सत्येंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की गई। इसके उपरांत बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसके अलावा बच्चों द्वारा करांटे के भी प्रोग्राम अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। वहीं प्रबंधक द्वारा अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया गया। Shikohabad News
इस मौके पर मुख्य अतिथि अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, बस इसको निकालने की जरूरत होती है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के प्रतिभा को निकालने में कारगर से सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल बच्चों में अंदर अच्छी प्रतिभा डालने का काम कर रहा है, जो उनकी प्रस्तुतियों से उभरकर सामने आ गया है। विशिष्ट स्थिति एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने कहा कि आज खेल से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों ने जो प्रस्तुतियां दीं वह काबिले तारीफ है। एसडीएम सतेंद्र सिंह ने कहा कि आज नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियां से उनको भी अपना बचपन याद आ गया है। इस मौके पर अरांव ब्लॉक प्रमुख व स्कूल के निदेशक कमलेश राजपूत, स्कूल प्रबंधक इंजीनियर राजेश राजपूत, प्रधानाचार्य रमन गुप्ता, ब्राइट राइडर्स स्कूल के डायरेक्टर लव शर्मा, अंजली शर्मा सिरसागंज, अमरपाल सिंह यादव समेत अनेक गणमान्य लोग, अभिभावकगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Jagraon Accident: झुग्गी पर पलटा बजरी से लदा ट्रक, दो मासूमों की मौत















