US Military Strikes: ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान में अमेरिकी सेना का संदिग्ध नावों पर हमला

US Military News
US Military Strikes: ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान में अमेरिकी सेना का संदिग्ध नावों पर हमला

US Military Strikes: वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना ने जानकारी दी है कि नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त बताई जा रही नौकाओं के खिलाफ किए गए ताज़ा सैन्य अभियानों में आठ लोगों की मौत हुई है। इन घटनाओं के साथ ही कथित ड्रग तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मरने वालों की संख्या अब कम से कम 115 तक पहुंच गई है। US Military News

मध्य और दक्षिण अमेरिका क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों की निगरानी करने वाली अमेरिकी दक्षिणी कमान के अनुसार, ये हमले मंगलवार और बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों के तहत किए गए। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में बताया गया कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में एक साथ आगे बढ़ रहे तीन संदिग्ध तस्करी जहाजों को निशाना बनाया गया।

बयान के मुताबिक, पहले जहाज पर सवार तीन लोग प्रारंभिक हमले में मारे गए। इसके बाद अन्य दो जहाजों पर मौजूद लोगों ने समुद्र में छलांग लगा दी और अपने जहाज छोड़ दिए। बाद में किए गए हमलों में दोनों जहाज समुद्र में डूब गए। बयान के साथ साझा किए गए एक वीडियो में तीनों नौकाओं को एक साथ चलते हुए और फिर विस्फोटों की चपेट में आते हुए देखा जा सकता है। US Military News

हमलों का सटीक स्थान स्पष्ट नहीं

हमलों का सटीक स्थान स्पष्ट नहीं किया गया है, हालांकि इससे पहले इस तरह की कार्रवाइयाँ कैरिबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में की जा चुकी हैं। सेना ने बताया कि तटरक्षक बल को खोज एवं बचाव व्यवस्था सक्रिय करने की सूचना दी गई है, लेकिन पानी में कूदे लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके कुछ घंटों बाद सेना ने बुधवार को दो अन्य संदिग्ध जहाजों पर किए गए हमलों की पुष्टि की, जिनमें पांच लोगों के मारे जाने की बात कही गई। इन घटनाओं के स्थान को लेकर भी कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया।

अमेरिकी सेना के अनुसार, सितंबर से अब तक ऐसे 30 से अधिक हमले किए जा चुके हैं, जिनके बारे में दावा किया गया है कि संबंधित नौकाओं का उपयोग अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा था। हालांकि, लक्षित जहाजों के तस्करी में सीधे तौर पर शामिल होने के ठोस प्रमाण सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। US Military News

अंतरराष्ट्रीय कानून के जानकारों और मानवाधिकार संगठनों ने इन कार्रवाइयों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ये हमले गैर-न्यायिक हत्याओं की श्रेणी में आ सकते हैं, क्योंकि इनमें ऐसे नागरिकों को निशाना बनाया गया है जो अमेरिका के लिए तत्काल खतरा नहीं थे। इसी बीच, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि हाल ही में एक डॉकिंग क्षेत्र पर हुए ड्रोन हमले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र का इस्तेमाल वेनेजुएला से जुड़े ड्रग गिरोह करते थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मादुरो पर आरोप

पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाते हुए उन पर ड्रग कार्टेल को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। मादुरो ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अमेरिका पर देश के विशाल तेल संसाधनों पर नियंत्रण पाने के लिए सत्ता परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

ट्रंप प्रशासन के अनुसार, हालिया अभियानों के बाद नावों पर किए गए हमलों की कुल संख्या 35 हो गई है और सितंबर की शुरुआत से अब तक कम से कम 115 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इन सैन्य कार्रवाइयों का बचाव करते हुए इन्हें अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए आवश्यक कदम बताया है और इसे ड्रग कार्टेल के खिलाफ चल रहे सशस्त्र संघर्ष का हिस्सा करार दिया है। US Military News