Imd Alert: मौसम ने दिखाया तेवर, हरियाणा के कई इलाकों में बारिश, अब इस दिन निकलेगी धूप

Imd Alert
Imd Alert: मौसम ने दिखाया तेवर, हरियाणा के कई इलाकों में बारिश, अब इस दिन निकलेगी धूप

Imd Alert: हिसार, संदीप सिंहमार। हरियाणा में 31 दिसंबर की शुरूआत घने कोहरे और शीत लहर के साथ हुई। सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। तड़के करीब 6 बजे विजिबिलिटी घटकर मात्र 20 से 25 मीटर रह गई, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। लोग पूरी सतर्कता के साथ सफर करते नजर आए।

कोहरे के साथ चल रही हल्की लेकिन सर्द हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। कुल मिलाकर साल का अंतिम दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। फरीदाबाद जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को सुबह और देर रात के समय भारी ठंड का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी शीत लहर और घने कोहरे का असर बना रहने की संभावना है। हालांकि 2 जनवरी के बाद मौसम में हल्के सुधार की उम्मीद जताई गई है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप निकल आती है तो कभी बादलों और कोहरे के कारण धूप मद्धिम पड़ जाती है, जिससे ठंड और बढ़ जाती है।

रविवार रात करीब सात बजे से कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो देर रात तक और घना होता चला गया। सुबह होते-होते वातावरण में नमी बढ़ने के कारण ओस भी काफी अधिक पड़ी, जिससे सड़कें गीली नजर आईं और फिसलन की स्थिति बनी रही। ठंड और कोहरे के इस दौर में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर वाहन चालकों से धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की गई है। वहीं, आम लोगों को भी गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

वहीं नए साल के पहले दिन ही हरियाणा के सरसा, हिसार, चंडीगढ़ समेत पंजाब व राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई है। बारिश से ठंड में राहत मिली है और प्रदुषण से भी मुक्ति मिली है।