Hanumangarh: पर्ची कटवाने के लिए मात्र एक काउंटर, परेशान हो रहे मरीज

Hanumangarh News
Hanumangarh: पर्ची कटवाने के लिए मात्र एक काउंटर, परेशान हो रहे मरीज

देर तक लाइन में खड़े रहने की मजबूरी

हनुमानगढ़। सर्दी के तेवर तीखे होने के साथ ही अस्पतालों में एकाएक मौसमी बीमारियों के मरीजों की तादाद कई गुना बढ़ गई है। जंक्शन में लाल चौक के नजदीक स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैनाल कॉलोनी में भी खांसी-जुकाम, बुखार की शिकायत लेकर रोजाना सैकड़ों नागरिक पहुंच रहे हैं लेकिन मात्र एक काउंटर होने की वजह से वे पर्ची कटवाने के लिए देर तक लाइन में इंतजार करने को मजबूर हैं। पहले से बीमारी से परेशान मरीज की परेशानी और बढ़ जाती है। कई बार काउंटर पर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। Hanumangarh News

डाटा एंट्री ऑपरेटर रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में सभी आयु वर्ग के मरीज आते हैं। महिला-पुरुष के लिए तो अलग-अलग व्यवस्था कर दी जाती है। बुजुर्गांे को समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्हें भी लाइन में खड़े रहने की मजबूरी है। वे बुजुर्गांे को आगे बुलाते हैं तो अन्य लोग आपत्ति जताते हैं और लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं। शुरु में ओपीडी 150-200 के करीब रहती है। अब मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी 400 से अधिक हो गई है।

इसलिए लंबी लाइन लग जाती है। अस्पताल में 150 से अधिक ओपीडी होने पर सरकारी नियमानुसार दो काउंटर होने अनिवार्य हैं लेकिन कैनाल कॉलोनी अस्पताल में एकमात्र काउंटर है। इससे अव्यवस्था पैदा हो जाती है। उनका सुझाव है कि बुजुर्गांे के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था हो ताकि उन्हें देर तक लाइन में न खड़ा रहना पड़े। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। उन्होंने बुजुर्गांे के लिए अलग से सुविधा करवाने के लिए आश्वस्त किया है। Hanumangarh News