नारनौंद (सच कहूँ/मुकेश)। Narnaund News: नारनौंद स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज संचालक जगदीश गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद उसे कॉलेज परिसर में निशानदेही के लिए लेकर गई। इसके बाद आरोपी को हांसी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच के तहत कॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की निशानदेही करवाई गई है, ताकि तथ्यों को स्पष्ट किया जा सके।
वहीं इस प्रकरण में हांसी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के समक्ष 8 छात्राओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिससे जांच को मजबूती मिली है। उधर, कॉलेज में अनियमितताओं और अन्य मांगों को लेकर छात्राएं पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठी हुई थीं। बुधवार देर रात हांसी विधायक विनोद भयाना सहित अन्य नेता धरना स्थल पर पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की। नेताओं के आश्वासन और प्रशासनिक कार्रवाई के बाद छात्राओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया। छात्राओं का कहना था कि वे न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठी थीं। वहीं प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। Narnaund News
यह भी पढ़ें:– HKRN Employees: 3 महीने से वेतन न मिलने पर एचकेआरएन कर्मचारियों का हल्ला बोल, जताया रोष















