गिरोह का सरगना विदेश में छिपा, अदालत में पेश कर होगी पूछताछ
- ज्यादातर कम उम्र के युवक, 10 पिस्तौल बरामद
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। Patiala News: पटियाला पुलिस ने फिरौती और टारगेट किलिंग जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले 8 सदस्यीय गिरोह को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 विदेशी और देसी पिस्तौल तथा 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह में ज्यादातर कम उम्र के युवक शामिल हैं, जिन्हें लालच देकर अपराध की दुनिया में धकेला गया। डीआईजी कुलदीप सिंह चहल और एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह, सीआईए पटियाला के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा और थाना सब्जी मंडी के एसआई गुरपिंदर सिंह की टीम ने 9 सदस्यीय गिरोह के 8 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरप्रीत दुग्गल, डिंपल कोसल और ध्रुव आदि डकाला चुंगी पटियाला के एनआईएस खंडहर क्वार्टरों में बैठकर किसी सनसनीखेज वारदात की योजना बना रहे हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। गुरप्रीत दुग्गल से 7 पिस्तौल 32 बोर, डिंपल कोसल से 2 पिस्तौल 32 बोर और ध्रुव से 1 विदेशी पिस्तौल बरामद हुई। कुल मिलाकर 10 पिस्तौल और 19 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। डीआईजी ने बताया कि गिरोह का सरगना बॉबी माही पुत्र राजिंदर कुमार निवासी तफज्जलपुरा है, जो खतरनाक किस्म का भगोड़ा अपराधी है और फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है। उसने हत्या, फिरौती, टारगेट किलिंग और गैंगवार जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए संगठित गिरोह बनाया हुआ था। Patiala News
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में प्रथम उर्फ चाहत निवासी संजय कॉलोनी, सचिन गुप्ता निवासी प्रेम कॉलोनी, दीपाशु उर्फ दीसू निवासी न्यू महेन्द्रा कॉलोनी, हुसनप्रीत सिंह निवासी गांव थूहा नाभा और शौकत अली निवासी डालीमा विहार राजपुरा शामिल हैं। डीआईजी ने कहा कि इनमें से ज्यादातर छोटे-छोटे लालच में अपराध की दुनिया में आए हैं। इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और गहन पूछताछ की जाएगी, जिससे और अहम खुलासे होने की संभावना है। इस मौके पर एसपीडी गुरबंस सिंह बैंस, एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा और डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Pension Scam: पेंशन घोटाला उजागर, 5 लाख से अधिक पेंशन बंद, 218 करोड़ रुपये की ‘रिकवरी’















