Usman Khawaja Retires: सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। 4 जनवरी से सिडनी में आरंभ होने वाला एशेज श्रृंखला का पांचवां टेस्ट मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मुकाबला होगा। शुक्रवार सुबह आयोजित प्रेस वार्ता में ख्वाजा ने अपने संन्यास की औपचारिक घोषणा की, इस अवसर पर उनके परिजन भी उपस्थित रहे। Australia Cricket News
ख्वाजा ने भावुक स्वर में कहा कि सिडनी टेस्ट के बाद वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से विदा ले लेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें उनकी अपेक्षाओं से कहीं अधिक दिया है—अमूल्य स्मृतियां, आजीवन मित्रता और ऐसे अनुभव, जिन्होंने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी की सफलता अकेले की उपलब्धि नहीं होती। इस यात्रा में माता-पिता और पत्नी का त्याग और सहयोग हमेशा उनके साथ रहा, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का जो विश्वास उनके पिता ने उन पर दिखाया, उसके लिए उन्होंने विशेष आभार जताया।
उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर हैं
उल्लेखनीय है कि उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान मूल के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। 39 वर्ष की आयु, हालिया फॉर्म और युवा खिलाड़ियों को अवसर देने की सोच को उनके संन्यास का प्रमुख कारण माना जा रहा है। मौजूदा एशेज श्रृंखला के चार मैचों में वह तीन टेस्ट खेले, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट में चोट के कारण मैदान से बाहर रहे। श्रृंखला की पांच पारियों में उन्होंने 2, 82, 40, 0 और 29 रन बनाए। पिछली 15 पारियों में उनके नाम केवल एक अर्धशतक दर्ज है। सिडनी टेस्ट में उनकी कोशिश एक यादगार पारी के साथ करियर का समापन करने की होगी।
ख्वाजा ने वर्ष 2011 में टेस्ट और 2013 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 87 मैचों की 157 पारियों में 43.39 के औसत से 6,206 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 232 रन रहा। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 40 मैचों की 39 पारियों में 1,554 रन बनाए, जिनमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 9 मैचों में उनके नाम 241 रन दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मैच 2019 और अंतिम टी20 मुकाबला 2016 में खेला था। Australia Cricket News















