Sirsa: फर्जी दाखिलों की जांच को लेकर शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Sirsa News
Sirsa: फर्जी दाखिलों की जांच हुई तेज, शिक्षा विभाग को विस्तृत डाटा पेश करने का आदेश

सरसा समेत चार जिलों के 67 स्कूलों से मांगा डाटा

Fake Admissions Case: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरकारी स्कूलों में फर्जी छात्रों के दाखिले और उनके नाम पर सरकारी धन की हेराफेरी के मामले में चल रही सीबीआई जांच एक बार फिर तेज हो गई है। सीबीआई ने शिक्षा विभाग से दोबारा विस्तृत डाटा मांगा है। इस बार सरसा सहित भिवानी, हिसार और फतेहाबाद जिलों के प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो स्कूलों की जानकारी तलब की गई है। जिन स्कूलों का डाटा मांगा गया है, उनकी बाकायदा सूची भी जारी की गई है। सीबीआई नोडल आॅफिसर मनोज वर्मा की ओर से जारी पत्र में डायरेक्टर आॅफ एलिमेंट्री एजुकेशन को निर्देश दिए गए हैं कि सरसा, भिवानी, हिसार और फतेहाबाद के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक पत्र जारी किए जाएं।  Sirsa News

साथ ही चरखी दादरी के डीईईओ को भी भिवानी के डीईईओ को सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि भिवानी के कुछ स्कूल अब चरखी दादरी जिले में आते हैं। सीबीआई ने भिवानी जिले के 20, फतेहाबाद के 12, हिसार के 21 और सरसा जिले के 14 स्कूलों से डाटा मांगा है। सीबीआई की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और संबंधित स्कूलों में रिकॉर्ड जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

यू-डाइस और एमआईएस डाटा की होगी जांच | Sirsa News

सीबीआई के पत्र के मुताबिक 30 नवंबर 2014 के यू-डाइस डाटा, उसी तारीख की छात्र संख्या (स्ट्रेंथ), उनका अंतर और प्रतिशत अंतर मांगा गया है। इसके अलावा 30 नवंबर 2014 के यू-डाइस और 31 मार्च 2016 के एमआईएस डाटा की छात्र संख्या, अंतर और प्रतिशत अंतर की जानकारी भी देनी होगी।

जांच के दायरे में मिड-डे-मील योजना भी है। सत्र 2014-15 और 2015-16 के बजट से जुड़ा डाटा मांगा गया है, जिसमें शिक्षा निदेशालय से प्राप्त बजट, स्कूलों को हस्तांतरित राशि और जिले द्वारा सरेंडर की गई रकम शामिल है। खाना पकाने की लागत, कुक का भुगतान, खाद्यान्न, परिवहन, साबुन, टीए-डीए, ब्रॉडबैंड, रसोई उपकरण और कर्मचारियों के वेतन की जानकारी भी देनी होगी। इसके साथ ही सत्र 2014-15 और 2015-16 के दौरान विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त कुल धनराशि का कैटेगरी वाइज डाटा मांगा गया है। इसमें बीपीएल, बीसीए, एससी मंथली और एससी वन टाइम योजनाओं के तहत प्राप्त, वितरित और बकाया राशि का विवरण शामिल है। आरटीई के तहत यूनिफॉर्म, बैग और स्टेशनरी के लिए मिली राशि का हिसाब भी देना होगा।

सरसा जिले के इन स्कूलों से मांगी गई जानकारी | Sirsa News

सरसा जिले के 7 ब्लॉकों के 14 स्कूलों से डाटा मांगा गया है। इनमें सरसा ब्लॉक से जीएसएसएस महाबीर दल और जीपीएस नंबर-5, रानियां से जीजीपीएस नाथावाला मोहल्ला व जीपीएस रानियां, ऐलनाबाद से जीपीएस मैहणाखेड़ा व जीजीपीएस वार्ड नंबर-6, नाथूसरी चौपटा से जीजीएचएस डिंग व जीपीएस जोधकां, बड़ागुड़ां से जीपीएस नागोकी व जीपीएस मलड़ी, ओढ़ां से जीपीएस नुहियांवाली व जीपीएस कालांवाली मंडी तथा डबवाली से जीएसएसएस डबवाली और जीजीएसएसएस डबवाली शामिल हैं।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी ने बताया कि सीबीआई ने जिले के सातों ब्लॉकों से दो-दो सरकारी स्कूलों का सत्र 2014-15 व 2015-16 का डाटा मांगा है। संबंधित स्कूलों से रिकॉर्ड जुटाकर जल्द ही पूरा डाटा तैयार कर सीबीआई को भेज दिया जाएगा।