मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा सितंबर 2025 में आयोजित हिंदी ओलंपियाड परीक्षा में सेंट ज़ेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय से कुल 37 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।
परीक्षा का परिणाम गत सप्ताह घोषित किया गया, जिसमें विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने पदक प्राप्त किए। कक्षा 1 के शतमान को कांस्य पदक मिला, जबकि सुकैना बटूल (कक्षा 3), आराध्या सिंह (कक्षा 4), आराध्या चौधरी (कक्षा 6), अदिला बटूल (कक्षा 7) और वाणी पंवार (कक्षा 12) ने स्वर्ण पदक हासिल किया। Mirapur News
इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का वातावरण है। प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने सफल विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
यह भी पढ़ें:– साँभर हिरन के सींग काटने के मामले में नामजद सहित आधा दर्जन पर एफआईआर















