कोहरे से चोरों की मौज! सर्दी शुरू होते ही चोरी की वारदातों में एकाएक इजाफा, थार चोरी

Hanumangarh News
Sanketik photo

घर में घुसे दो चोरों ने चुराए सोने के जेवरात

हनुमानगढ़। सर्दी का मौसम शुरू होते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चोरियों की वारदातों में एकाएक इजाफा हुआ है। कोहरे का फायदा उठाकर सुनसान घरों में घुसने वाले चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सुनसान ही नहीं रात्रि को ऐसे घरों में भी चोरी की वारदातें हो रही हैं जिनमें परिवार के सदस्य घर में मौजूद होते हैं। इससे लोगों में भी भय का माहौल है। ताजा मामले में टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव सालीवाला में अल सुबह घर में घुसे दो अज्ञात व्यक्तियों ने कमरे का ताला तोड़कर सन्दूक में से सोने के जेवरात चोरी कर लिए। Hanumangarh News

तभी अचानक नींद खुलने पर गृह स्वामी व उसकी पत्नी ने दोनों अज्ञात चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर व हाथापाई कर वहां से भागने में सफल रहे। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार संदीप खीचड़ (29) पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी वार्ड दस, गांव सलेमगढ़ ने लिखित प्रार्थना पत्र पेश करते हुए बताया कि 24 दिसम्बर की रात्रि को परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए। अगले दिन 25 दिसम्बर की अल सुबह करीब चार बजे घर के कमरे में से कुछ आवाज सुनकर वह व उसकी पत्नी उठे तो देखा कि कमरे का ताला खुला पड़ा था।

दो व्यक्ति सीढ़ियों की तरफ भाग रहे थे। उसने व उसकी पत्नी ने दोनों अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ना चाहा तो इन्होंने उसकी पत्नी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। उसने व उसकी पत्नी ने भाग रहे दोनों व्यक्तियों के हाथ से एक बैग छीन लिया। लेकिन दोनों व्यक्ति हाथापाई कर वहां से भाग गए। इनके भागने के बाद उन्होंने कमरे में रखा सन्दूक सम्भाला तो उसमें से सोने का एक मंगल सूत्र, गलसरी छोटी, गले का पैडल, एक अंगंठी, एक मांग टिका, एक नथ, एक डोलना सहित करीब 6-7 तौला सोना के जेवरात गायब थे जो उक्त दोनों व्यक्ति रात्रि को घर में घुसकर चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले की जांच कार्यवाहक थाना प्रभारी एएसआई देवीलाल कर रहे हैं। Hanumangarh News

जंक्शन के मुख्य बाजार से थार हुई चोरी | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। जंक्शन शहर के मुख्य बाजार में खड़ी थार गाड़ी रात्रि को चोरी हो गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो व्यक्ति गाड़ी चोरी कर ले जाते नजर आए। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश में जुटी है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार अजय कुमार (25) पुत्र प्रेमराज जाट निवासी 18 एसपीडी पीएस पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 28 दिसम्बर की रात्रि करीब 8 बजे अपने जानकार मुकेश छिम्पा पुत्र रणवीर सिंह निवासी धोलीपाल की थार गाड़ी नम्बर एचआर 87 एल 3536 जो कि मोहम्मद रमजान निवासी चक 10 एलएलडब्ल्यू रोड़ांवाली के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकर जंक्शन बाजार में किसी काम से पहुंचा।

रात्रि का समय होने पर उसने गाड़ी संगरिया रोड के पीछे स्थित राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक गोदाम के नजदीक साइड में खड़ी कर दी एवं रात्रि को जंक्शन में ही होटल में रुक गया। इसके बाद रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति थार गाड़ी चोरी कर ले गया। उसने अगले दिन 29 दिसम्बर की सुबह गाड़ी संभाली तो देखा कि गाड़ी गायब थी। चोरी हुई गाड़ी एवं चोरी करने वालों की तलाश एवं पूछताछ की।

पास में राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें 29 दिसम्बर की अल सुबह करीब 4.55 बजे दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद अल सुबह करीब 5.10 बजे टाउन स्थित एसआरएम स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में गाड़ी टिब्बी की तरफ ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कालूराम के सुपुर्द की। Hanumangarh News