जंक्शन की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में मिलेगा कृत्रिम अंग व अन्य सुविधाओं का लाभ
Assistive Devices Free Distribution: हनुमानगढ़। विशेष योग्यजनों (नि:शक्तजनों) के जीवन को सुगम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए श्री हरिनारायण सेवा समिति, रायसिंहनगर एवं श्री दुर्गा मन्दिर एवं धर्मशाला न्यास, हनुमानगढ़ जंक्शन की ओर से तीन दिवसीय नि:शुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला प्रशासन, जिला विकलांग संघ तथा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग से 17, 18 एवं 19 जनवरी को आयोजित होगा। Hanumangarh News
शिविर का आयोजन स्थल श्री दुर्गा मन्दिर एवं धर्मशाला न्यास परिसर, बस स्टैंड के पीछे, हनुमानगढ़ जंक्शन रहेगा। आयोजकों ने जानकारी दी कि शिविर में जयपुर से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की विशेषज्ञ टीम अपनी पूरी वर्कशॉप एवं आधुनिक उपकरणों के साथ मौजूद रहेगी। टीम की ओर से जरूरतमंद विशेष योग्यजनों का परीक्षण कर उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। शिविर में कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, कैलीपर, बैशाखी, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन एवं वॉकर जैसे उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर में मेडिकल बोर्ड की ओर से विशेष योग्यजन चिकित्सा प्रमाण-पत्र बनाए जाएंगे। पात्र लाभार्थियों को रेलवे पास एवं रोडवेज पास भी नि:शुल्क यात्रा सुविधा के लिए जारी किए जाएंगे ताकि उन्हें आवागमन में सुविधा मिल सके।
शिविर में पंजीयन एवं सहायक उपकरण वितरण के लिए चयन प्रक्रिया 17 जनवरी को की जाएगी। चयन के बाद आवश्यक माप लेकर उपकरण तैयार किए जाएंगे तथा 18 व 19 जनवरी को उनका वितरण किया जाएगा। आयोजक संस्थाओं ने क्षेत्र के विशेष योग्यजनों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। आयोजकों ने शिविर में आने वाले जरूरतमंद नि:शक्तजनों से अपने साथ पासपोर्ट साइज की चार फोटो, विशेष योग्यजन चिकित्सा प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, जनआधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड साथ लाने की अपील की है। Hanumangarh News















