Welfare Works: संगतपुरा ब्लॉक की साध-संगत ने ईंट भट्ठे पर रह रहे जरूरतमंद बच्चों को खिलौने व महिलाओं को शॉल बांटे

Jind News
Jind News: संगतपुरा ब्लॉक की साध-संगत ने ईंट भट्ठे पर रह रहे जरूरतमंद बच्चों को खिलौने व महिलाओं को शॉल बांटे

शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह व नववर्ष की खुशी में सेवा कार्य

संगतपुरा/जींद (सच कहूँ/राहुल)। Sangatpura News: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक संगतपुरा, जिला जींद की साध-संगत ने परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह एवं नववर्ष की खुशियां मानवता सेवा के रूप में मनाईं। इस अवसर पर साध-संगत द्वारा गांव के ईंट भट्ठे पर रह रहे जरूरतमंद बच्चों को खिलौने तथा महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए शॉल वितरित की गईं। कड़ाके की सर्दी में सेवा सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी, वहीं महिलाओं ने इस नेक पहल के लिए साध-संगत का दिल से आभार व्यक्त किया। Jind News

संगतपुरा ब्लॉक की साध-संगत ने ईंट भट्ठे पर रह रहे जरूरतमंद बच्चों को खिलौने व महिलाओं को शॉल बांटे

यह सेवा कार्य सेवादार बहनों शशी, बबली, तीजो, नीरू, राज, प्रमिला, अनीता और सुनीता ने अपनी नेक कमाई से किया, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है। सेवादार बहनों ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं के अनुसार “मानवता ही सच्चा धर्म है” और इसी भावना के तहत साध-संगत हर खुशी के अवसर को सेवा में बदलती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे मानवता भलाई के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। स्थानीय लोगों ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में प्रेम, भाईचारे और संवेदनशीलता को मजबूत करती है। Jind News

यह भी पढ़ें:– विधायक विनोद भयाना ने ढाणी व गांव मेहंदा को दी 4.90 करोड़ रुपये के विकास सौगात