Vikram Rathour Batting Coach: नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 से पहले सह-मेजबान श्रीलंका ने अपनी टीम प्रबंधन में अहम फेरबदल किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें विशेष रूप से आगामी विश्व कप अभियान के लिए सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार राठौड़ 15 जनवरी तक श्रीलंकाई टीम के साथ काम शुरू कर सकते हैं। Sri Lanka Cricket
विक्रम राठौड़ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। उन्होंने करीब पांच वर्षों तक भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में सेवाएं दीं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जब 2024 का टी20 विश्व कप खिताब जीता था, उस समय राठौड़ भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का अहम हिस्सा थे। विश्व कप 2024 के बाद उन्होंने भारतीय टीम से विदा ली थी। इसके बाद वर्ष 2025 में वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, वहीं इससे पहले वह पंजाब किंग्स की कोचिंग टीम से भी जुड़े रहे हैं।
घरेलू और कोचिंग स्तर पर उनका अनुभव काफी समृद्ध है
56 वर्षीय राठौड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन घरेलू और कोचिंग स्तर पर उनका अनुभव काफी समृद्ध है। उन्होंने 1996 से 1997 के बीच भारत की ओर से छह टेस्ट और सात एकदिवसीय मुकाबले खेले थे। टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के तहत श्रीलंका ने गेंदबाजी विभाग को भी मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम का तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। मलिंगा अपने अनुभव और विविधताओं के लिए जाने जाते हैं, जिससे युवा गेंदबाजों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। Sri Lanka Cricket
श्रीलंका टीम के मुख्य कोच पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या हैं। राठौड़ और मलिंगा जैसे अनुभवी चेहरों के जुड़ने से श्रीलंका का कोचिंग ढांचा पहले से कहीं अधिक मजबूत नजर आ रहा है। इसका असर टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर कितना पड़ेगा, इसका आकलन विश्व कप के दौरान ही हो सकेगा।
सह-मेजबान होने के नाते श्रीलंका टी20 विश्व कप 2026 में बड़े उलटफेर की तैयारी में है। भले ही मौजूदा परिस्थितियों में उसे खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा हो, लेकिन टीम के पास अंतिम चार या उससे आगे तक पहुंचने की क्षमता मौजूद है। गौरतलब है कि श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा की अगुआई में वर्ष 2014 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया था, जब फाइनल मुकाबले में उसने भारत को छह विकेट से पराजित किया था। Sri Lanka Cricket















