Bulldozer Action: डीटीपी ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

Sirsa News
Sirsa News: कंगनपुर रोड पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Kanganpur Road News: जिला नगर योजनाकार विभाग ने गांव खैरपुर के राजस्व क्षेत्र में कंगनपुर रेलवे फाटक के पास हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जिला नगर योजनाकार कर्मवीर झाझड़िया ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान करीब डेढ एकड़ क्षेत्रफल में अवैध निर्माण ढहाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला में अवैध कॉलोनियों को नहीं पनपने दिया जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। Sirsa News

उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर अवैध निर्माण/कॉलोनी को गिराने का अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निमार्णों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्रवाई समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। नागरिक अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ भी कर सकते हैं। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम नगर निगम में ऐप आधारित होगी निरीक्षण व शिकायत निवारण प्रणाली