जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी में रोहित खिच्ची जिलाध्यक्ष नियुक्त

Hanumangarh News

हनुमानगढ़। जिला बार एसोसिएशन की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए हुई बैठक में जिले भर के बार संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में जिला कार्यकारिणी गठन के साथ सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए और अधिवक्ताओं के हितों पर चर्चा की गई। बैठक में अधिवक्ता रोहित सिंह खिच्ची को जिलाध्यक्ष व नवीन सेठी संगरिया को कनविनर नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में हनुमानगढ़, संगरिया, टिब्बी, रावतसर, पीलीबंगा, नोहर व भादरा बार संघ के अध्यक्ष व सचिव को शामिल किया गया। Hanumangarh News

जिले में स्थित सभी टोल प्लाजा अधिवक्ताओं के लिए टोल फ्री करवाने के लिए जिलाध्यक्ष को अधिकृत किया गया। जिले के सभी अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा करवाने के प्रयास करने, प्रत्येक बार में अधिवक्ता वैलफेयर फंड स्थापित करने तथा जिला कार्यकारिणी की प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को दोपहर 12 बजे व ग्रीष्मकाल में सुबह 11 बजे बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रावतसर बार संघ अध्यक्ष विनोद कुमार स्वामी, सचिव सुभाष नेहरा, टिब्बी बार संघ अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह गिल, कोषाध्यक्ष बग्गासिंह व संगरिया बार संघ सचिव देवेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News