महंगी गाड़ियों और कार्यालय के शीशों पर लगी गोलियां, जांच शुरु
मुल्लांपुर (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। Mullanpur News: लुधियाना-फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर गांव बद्दोवाल के पास स्थित रॉयल लिमोज शोरूम पर शनिवार को मोटरसाइकिल सवार शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब 12 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से कुछ महंगी गाड़ियों पर लगीं और कुछ कार्यालय के शीशों पर। हालांकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। Ludhiana News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रॉयल लिमोज के बाहर पहुंचे। एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा नकाबपोश था। पहले उन्होंने रेकी की और कुछ सेकंड बाद लौटकर शोरूम के बाहर रुक गए। नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल से उतरकर दोनों हाथों में पकड़े रिवॉल्वर से फायरिंग करने लगा। गोलियां रेंज रोवर और मर्सिडीज गाड़ियों के शीशों में लगीं, साथ ही कार्यालय के गेट पर भी एक गोली दागी गई। पूरी वारदात महज 15-20 सेकंड में अंजाम देकर हमलावर मुल्लापुर की ओर फरार हो गए।
जाते समय वे दो पर्चियां भी फेंक गए, जिन पर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम लिखे थे। मौके पर मौजूद कर्मचारी निर्मलजीत सिंह, सतनाम सिंह और गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि कोई पटाखे चला रहा है, लेकिन बाहर आकर देखा तो पता चला कि मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चलाई हैं। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. वरिन्द्र सिंह खोसा, एस.एच.ओ. हेमराज सिंह और इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– ऊपरी बेलगढ़ में अवैध खनन पर ग्रामीणों का हंगामा, प्रशासन पर गंभीर आरोप















