Haryana Winter Vacation: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, शीतलहर के चलते हरियाणा में बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां

Haryana Winter Vacation
Haryana Winter Vacation: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, शीतलहर के चलते हरियाणा में बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Winter Vacation: हरियाणा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है। ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है, जिससे उनकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यदि ठंड और शीतलहर का असर इसी तरह बना रहा, तो स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है, खासकर प्राथमिक कक्षाओं के लिए। Haryana Winter Vacation

अभिभावकों की ओर से भी छुट्टियां बढ़ाने की मांग उठ रही है। उनका कहना है कि छोटे बच्चों को इतनी ठंड में स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। वहीं, डॉक्टरों का भी मानना है कि इस मौसम में बच्चों को सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मौसम को देखते हुए जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के पूरे इंतजाम करें और सरकारी निदेर्शों का पालन करें। गौरतलब हैं कि हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है।

यह भी पढ़ें:– UP School Holiday: ठंड के कारण यूपी में फिर से स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई है, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल