पत्रकारिता की कलम को मिला सम्मान, संदीप दहिया बने मानद डॉक्टरेट

Baraut News
Baraut News: पत्रकारिता की कलम को मिला सम्मान, संदीप दहिया बने मानद डॉक्टरेट

इंडियन न्यूज़ मीडिया काउंसिल ने शिक्षा व सामाजिक जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया अलंकृत

बड़ौत (सच कहूँ न्यूज़)। Baraut News: पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार संदीप दहिया को इंडियन न्यूज़ मीडिया काउंसिल द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिल्ली में रविवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया, जहां देशभर से पत्रकारिता, शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संदीप दहिया पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। उन्होंने दैनिक जागरण, रॉयल बुलेटिन, दैनिक शाह टाइम्स, दैनिक आज जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संवाददाता के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे पिछले 15 वर्षों से ‘दैनिक सच कहूँ’ में प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अपनी लेखनी के माध्यम से उन्होंने समय-समय पर शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। उनकी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सम्मान दिलाया है। मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद संदीप दहिया ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को और अधिक मजबूती से निभाने की प्रेरणा है। उन्होंने इंडियन न्यूज़ मीडिया काउंसिल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। सम्मान की घोषणा और उपाधि प्राप्ति के बाद बागपत जनपद से शिक्षाविदों , पत्रकार साथियों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। Baraut News

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राजीव गुप्ता, ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चौहान, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पंवार, जे.पी. त्यागी, मनोज कलीना, अनिल शर्मा, डिवाइन ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य के.के. त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी अनुराग जैन, वनस्थली स्कूल के प्रबंधक हर्षित जैन, हिंदी प्रवक्ता डॉ गीता रानी, डॉ इंदु, डॉ मनोज बिश्नोई, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन, डॉ दिनेश बंसल, डॉ मनीष तोमर, डॉ अनिल जैन, समाजसेवी डॉ योगेश जिंदल, भूपेश बब्बर, मुदित जैन, राकेश जैन खट्टा, संदीप गर्ग टीटू प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने संदीप दहिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि यह सम्मान न केवल संदीप दहिया की वर्षों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि पत्रकारिता को समाज-निर्माण का सशक्त माध्यम बनाने की उनकी सोच का भी सम्मान है। Baraut News

यह भी पढ़ें:– Acting President of Venezuela: ट्रम्प ने कर दिया नया ऐलान, मैं हूं वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति! क्या अमेरिका से इस्तीफा देंगे…