10.30 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़। टाउन थाना पुलिस ने दस किलोग्राम से अधिक चूरा पोस्त बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गश्त के दौरान चक 14 केएसपी के नजदीक की गई। पुलिस के अनुसार टाउन थाना की एसआई ज्योति के नेतृत्व में गठित टीम सुबह गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम चक 14 केएसपी से गांव मुण्डा की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंची तो एक युवक पैदल-पैदल जाता दिखाई दिया। पुलिस गाड़ी देखकर उक्त युवक घबरा गया और झाड़ियों की तरफ छिपने का प्रयास करने लगा। Hanumangarh News
शक होने पर टीम ने युवक को डिटेन कर पूछताछ की तो उसकी पहचान मनजिन्द्र सिंह (30) पुत्र फौजा सिंह रायसिख निवासी वार्ड 15, ख्यालीराम वाली ढाणी, गांव सूरेवाला पीएस टिब्बी के रूप में हुई। टीम ने युवक के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें रखी प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में 10 किलो 30 ग्राम चूरा पोस्त भरा हुआ था। टीम ने पोस्त बरामद कर मौके से मनजिन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोहर सिंह को सौंपी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई ज्योति, एएसआई राजाराम, हैड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल पवन कुमार व कालूराम शामिल रहे।
डोडा पोस्त छिलका की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। डोडा पोस्त छिलका की तस्करी करते दो युवक टाउन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके कब्जे से 15 किलोग्राम से अधिक पोस्त बरामद हुआ। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार टाउन थाना के एसआई मोहर सिंह के नेतृत्व में टीम सुबह के समय गश्त कर रही थी।
गश्त के दौरान टीम लखूवाली से पीलीबंगा रोड पर सेमनाला पुलिया के पास पहुंची तो सेमनाला के पटड़े पर दो व्यक्ति बैग लिए खड़े दिखाई दिए। दोनों व्यक्ति पुलिस का वाहन देखकर घबरा गए और वहां से जाने लगे। शक होने पर टीम ने दोनों को रुकवाकर पूछताछ की तो उनकी पहचान हरफूल सिंह उर्फ फुला (38) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी वार्ड दस, चक दो पीएम दूसरा (बी), पोस्ट ऑफिस 9 पीएसडी रावला मण्डी तहसील घड़साना पीएस रावला जिला श्रीगंगानगर हाल वार्ड चार, गांव हांसलिया पीएस गोलूवाला व मनजीत सिंह उर्फ मीत (34) पुत्र कालू सिंह निवासी वार्ड चार, गांव हांसलिया पीएस गोलूवाला के रूप में हुई।
टाउन थाना पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई | Hanumangarh News
टीम ने हरफूल सिंह उर्फ फुला के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें दस किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका जबकि मनजीत सिंह के पास मौजूद बैग में 5 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ था। टीम ने कुल 15 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच एसआई ज्योति कर रही हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई मोहर सिंह, एएसआई भूपसिंह, कांस्टेबल सेठूराम, भीमसैन, रामनारायण व लखविन्द्र सिंह शामिल रहे।















