कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसडीएम व तहसीलदार ने कैराना विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजरों की बैठक लेकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) कार्य की समीक्षा की है। उन्होंने वर्ष-2003 की मतदाता सूची के अनुसार दस्तावेज उपलब्ध न कराने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
सोमवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में एसडीएम निधि भारद्वाज ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्य में लगे कैराना विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजरों की बैठक ली, जिसमें मतदाता सूची के अद्यतन और एसआईआर से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। एसडीएम ने सभी सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं ने एसआईआर फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, उन्हें नोटिस जारी किये जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, उन मतदाताओं को नोटिस भेजा जाएगा जिनका नाम वर्ष-2003 की मतदाता सूची में दर्ज है लेकिन उन्होंने अब तक एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है। Kairana News
इसके अलावा, वर्ष-2003 की मतदाता सूची के अनुसार एसआईआर फॉर्म में पूरी जानकारी उपलब्ध न कराने वाले मतदाताओं को भी नोटिस दिए जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि नोटिस जारी होने के सात दिन बाद संबंधित मतदाता को आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को निष्पक्ष, शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसीलदार अर्जुन चौहान ने कहा कि सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में समयबद्ध और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने क्षेत्र में कार्य कर रहे बीएलओ से निरंतर संपर्क स्थापित करके एसआईआर की आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराने और अपने कार्य की नियमित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मतदाता सत्यापन, फॉर्म भरने की प्रक्रिया, नोटिस वितरण और अभिलेखों के संधारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने बैठक के दौरान उपस्थित सुपरवाइजरों से अपेक्षा की कि वह शासन के निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए एसआईआर कार्य को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे। वहीं, एसडीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा एसआईआर कार्य को पूरा करने की तिथि को 06 फरवरी तक बढ़ाया गया है। सुपरवाइजर्स की बैठक लेकर एसआईआर कार्य की समीक्षा की गई है। वर्ष-2003 की मतदाता सूची के अनुसार रिकार्ड उपलब्ध न कराने वाले मतदाताओं को नोटिस भेजकर सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– पत्रकारिता की कलम को मिला सम्मान, संदीप दहिया बने मानद डॉक्टरेट















