Health Insurance: अब हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, इस दिन से शुरू हो रही मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम

Health Insurance
Health Insurance: अब हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, इस दिन से शुरू हो रही मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम

हेल्थ मिनिस्टर डॉ. बलबीर सिंह ने दी जानकारी

Punjab Health Insurance Scheme: मोहाली (एमके शायना)। पंजाब के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर डॉ. बलबीर सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि 22 जनवरी से पूरे पंजाब में मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। इस स्कीम के तहत, पंजाब के हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज दिया जाएगा। Health Insurance

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में मोहाली डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ एक रिव्यू मीटिंग को संबोधित करते हुए, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि मंगलवार से मोहाली डिस्ट्रिक्ट में आठ जगहों पर पायलट रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड रखने वाले पंजाब के निवासी इस स्कीम के लाभार्थी होंगे। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के लगभग 650 प्राइवेट हॉस्पिटल और सभी मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी को इस स्कीम के तहत लिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के लाभार्थियों को इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपये का एक्स्ट्रा हेल्थ कवर भी दिया जाएगा।

मोहाली में आठ जगहों पर पायलट रजिस्ट्रेशन शुरू होगा

मोहाली में किए गए इंतज़ामों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ज़िले में 274 रजिस्ट्रेशन की जगहें तय की गई हैं, जिनमें कॉमन सर्विस सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, सब-डिवीजनल हॉस्पिटल और ज़िला हॉस्पिटल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कल से घरुआ और डेराबस्सी हेल्थ ब्लॉक में 8 जगहों पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा, जिसके बाद यह प्रोसेस दूसरी जगहों पर भी किया जाएगा।

हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि सभी डिप्टी कमिश्नर अपने-अपने ज़िलों में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को मॉनिटर करेंगे। एडमिनिस्ट्रेटिव साइड से एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (डेवलपमेंट) को नोडल ऑफिसर बनाया गया है, जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से सिविल सर्जन ऑफिस में तैनात सभी डिप्टी मेडिकल कमिश्नर नोडल ऑफिसर होंगे। Health Insurance