जोधपुर की नन्ही योग स्टार परीणिति विश्नोई पहुंचीं ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट 11’ के मंच पर

Jodhpur News
जोधपुर की नन्ही योग स्टार परीणिति विश्नोई पहुंचीं ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट 11’ के मंच पर

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर की 11 वर्षीय प्रतिभाशाली बालिका परीणिति विश्नोई ने अपने अद्भुत योग प्रदर्शन से देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ (‘India’s Got Talent 11) में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बेहद कम उम्र में योग के प्रति समर्पण और अनुशासन के साथ परीणिति ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। Jodhpur News

परीणिति विश्नोई 5 साल की उम्र से योग करना शुरू कर दिया था , जब से वो नियमित अभ्यास कर रही हैं। योग को केवल अभ्यास तक सीमित न रखते हुए, उन्होंने इसे अपनी जीवनशैली के रूप में अपनाया है। उनकी योग साधना में संतुलन, लचीलापन और मानसिक एकाग्रता का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है, जिसने मंच पर जजों और दर्शकों को समान रूप से प्रभावित किया।

समाजसेवा के क्षेत्र में भी परीणिति सक्रिय भूमिका निभा रही हैं

समाजसेवा के क्षेत्र में भी परीणिति सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वह निःशुल्क योग शिविरों (निःशुल्क युग के शिविर) के माध्यम से बच्चों और युवाओं को योग के प्रति जागरूक करती हैं, ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। उल्लेखनीय है कि इन योग शिविरों में परीणिति की 76 वर्षीय दादी भी उनके साथ योग अभ्यास करती हैं, जो पीढ़ियों को जोड़ती योग परंपरा और परिवार के सहयोग का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में परीणिति का प्रदर्शन योग के माध्यम से शारीरिक क्षमता के साथ-साथ आत्मविश्वास और अनुशासन का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करता है। उनका यह सफर न केवल जोधपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। परीणिति विश्नोई की यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि उम्र कभी भी प्रतिभा और समर्पण की सीमा नहीं होती, और परिवार का साथ सफलता को और भी सशक्त बनाता है। यह बहुप्रतीक्षित शो सोनी पल चैनल पर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे प्रसारित किया जा रहा है। दर्शक अपने पसंदीदा चैनल सोनी पल पर परीणिति विश्नोई को सेमी-फिनाले की ओर बढ़ते हुए देख सकते हैं। Jodhpur News