संस्कार पाठशाला में अध्ययनरत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित

विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग ने दानदाता के सहयोग से वितरित किए वस्त्र

हनुमानगढ़। विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग की ओर से मंगलवार को मदन गोपाल निवासी टाउन हाल सूरत के सहयोग से संस्कार पाठशालाओं में अध्ययनरत जरूरतमंद परिवारों के 140 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इसमें स्वेटर, जैकेट सहित अन्य कपड़े शामिल हैं। गर्म वस्त्र प्राप्त करने वालों में अधिकतर संख्या बेटियों की रही। यह कार्यक्रम टाउन स्थित एसएस जैन सभा भवन में हुआ। विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग के प्रांत सह सेवा प्रमुख राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि विहिप का सेवा विभाग सेवा, समरसता कार्य में अग्रणी रहता है। इसके तहत हनुमानगढ़ में पांच संस्कार पाठशालाएं चल रही हैं। इनमें करीब डेढ़ सौ बच्चे अध्ययनरत हैं। Hanumangarh News

इन बच्चों को क्षेत्र के दानदाताओं के सहयोग से सर्दियों में गर्म ड्रेस व गर्मियों में साधारण ड्रेस वितरित करवाई जाती है। संस्कार पाठशाला में अध्ययनरत बच्चों के लिए ड्रेस, पाठ्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही है। दानदाता भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य करें। उन्हीं की प्रेरणा पर चलते वही कार्य विहिप का सेवा विभाग कर रहा है। आदर्श विद्या मंदिर में अध्ययनरत 30 बच्चों का सारा खर्च भी विहिप की ओर से उठाया जा रहा है।

इसके अलावा बेटियों को ब्यूटी पार्लर, सिलाई आदि के कार्य में पारंगत कर रोजगार उपलब्ध करवाने का भी काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी जगह जहां पर वंचित वर्ग के लोग निवास करते हैं। वहां संस्कार पाठशाला खोलने के लिए पहले एक आचार्य तैयार किया जाता है जो उसी मोहल्ले से हो। आचार्य को प्रतिमाह दो हजार रुपए का मानदेय दिया जाता है। स्वामी ने बताया कि वर्तमान में टाउन में रेलवे स्टेशन के नजदीक चिल्ड्रन स्कूल, मीरा कॉलोनी, बिहारी कॉलोनी व सतीपुरा में संस्कार पाठशाला संचालित की जा रही है। उन्होंने अन्य नागरिकों से भी विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग से जुड़कर वंचित वर्ग के लिए कार्य करने का आह्वान किया। Hanumangarh News