Rajasthan Recruitment: राजस्थान में निकलेंगी एक लाख सरकारी नौकरियां, सरकार ने जारी किया वार्षिक भर्ती कैलेंडर

Rajasthan News
CM Bhajan Lal Sharma

Rajasthan Bharti Calendar 2026 Released: जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सरकारी सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पूरे वर्ष के लिए विस्तृत भर्ती कार्यक्रम जारी किया है। इस कैलेंडर के अंतर्गत लगभग एक लाख पदों पर नियुक्ति की रूपरेखा तय की गई है। इसमें विभागवार रिक्त पदों की संख्या, संबंधित परीक्षाओं के संभावित महीने और चयन प्रक्रिया का क्रम स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को लंबे समय से अपेक्षित पारदर्शिता प्राप्त हुई है। Rajasthan Recruitment

भर्ती कैलेंडर का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह पहल युवाओं को समयबद्ध और सुनियोजित ढंग से अपनी तैयारी करने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से पूरे वर्ष की भर्ती योजना को एक ही ढांचे में प्रस्तुत किया है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस कैलेंडर से अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति जारी होने की संभावित तिथियों, आवेदन की अवधि, परीक्षा आयोजन, परिणाम घोषणा और नियुक्ति पत्र जारी होने की प्रक्रिया के बारे में पहले से जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने दोहराया कि सरकार सभी परीक्षाएं निर्धारित समयसीमा में कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा चयन प्रक्रिया के हर चरण में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। Rajasthan Recruitment

जारी कार्यक्रम के तहत शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, कृषि, ऊर्जा, जल संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी और सामान्य प्रशासन सहित अनेक विभागों में वर्ष भर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे अलग-अलग क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को स्पष्ट दिशा मिलेगी।

कैलेंडर में जनवरी से दिसंबर तक परीक्षा संभावित महीनों का उल्लेख

प्रस्तावित भर्तियों में अध्यापक वर्ग के विभिन्न पद, पुलिस कांस्टेबल और उप निरीक्षक, कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता, चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ, लिपिकीय सेवाएं, प्रयोगशाला सहायक, तकनीकी कार्मिक, कृषि पर्यवेक्षक, विकास अधिकारी तथा जल, ऊर्जा और सांख्यिकी विभागों से जुड़े पद शामिल हैं। कैलेंडर में जनवरी से दिसंबर तक परीक्षा संभावित महीनों का उल्लेख किया गया है, जिससे उम्मीदवार बिना किसी भ्रम के दीर्घकालिक तैयारी कर सकें।

इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान युवा नीति–2026 का भी लोकार्पण किया, जिसका लक्ष्य शिक्षा, कौशल उन्नयन और प्रशासनिक सहभागिता के माध्यम से युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करना है। इसके साथ ही राजस्थान रोजगार नीति–2026 के अंतर्गत मार्च 2029 तक लगभग 15 लाख रोजगार अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। Rajasthan Recruitment

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की भी शुरुआत की गई, जिसके तहत राज्य के एक लाख युवाओं को सूक्ष्म एवं लघु उद्यम स्थापित करने के लिए ब्याज-मुक्त ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार का मानना है कि इन पहलों से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी ठोस समर्थन मिलेगा।