भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिला भिवानी नियंत्रित क्षेत्र गांव बलियाली में बवानीखेड़ा-तोशाम रोड़ पर लगभग सात एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी से अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से निर्माण, कच्चे रोड़ नेटवर्क, डीपीसी व डिमार्केशन आदि अवैध निर्माण को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार नवीन कुमार ने बताया कि भिवानी उपायुक्त् साहिल गुप्ता के निदेर्शानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मौजूदगी में गांव बलियाली में बवानीखेड़ा-तोशाम रोड़ पर लगभग सात एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी से अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया। Bhiwani News
अभियान के दौरान विभाग द्वारा अवैद्य कॉलोनी से चार डीपीसी, कच्चे रोड़ नेटवर्क व डीर्माकशेन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि आमजन प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आयें व अवैध कालोनियों में प्लॉटों का क्रय-विक्रय ना करें। विभाग द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडकों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निमार्ण कार्य न करें तथा वैद्य निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें:– Novak Djokovic: जोकोविच ने राओनिक के रिटायरमेंट पर दी ये भावुक प्रतिक्रिया















