हरियाणवी किसान देवेन्द्र हत्याकांड का षड्यंत्रकारी गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: हरियाणवी किसान देवेन्द्र हत्याकांड का षड्यंत्रकारी गिरफ्तार

सात माह पूर्व मामौर के जंगल में चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर कर दी थी किसान की हत्या, पुलिस तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया पकड़े गए आरोपी का नाम, 25 हजार रुपये का ईनाम था घोषित

  • पूर्व में मुख्य आरोपी समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पुलिस

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने देवेन्द्र हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी का नाम हत्याकांड के सात माह के पश्चात पुलिस तफ्तीश के दौरान सामने आया है। आरोपी पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस इससे पूर्व हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। Kairana News

मंगलवार को एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के गांव कुराड़ के किसान देवेन्द्र देशवाल की हत्या के षड्यंत्र में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम व पता सतीश खत्री निवासी मोहल्ला जाटों वाली चौपाल कस्बा व थाना कुण्डली जिला सोनीपत बताया गया है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि हरियाणा के किसान देवेन्द्र देशवाल की हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इससे पूर्व घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत चार हत्यारोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

यह है पूरा मामला | Kairana News

विगत वर्ष 16 जून को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की गांव मामौर के जंगल में चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र रोहित ने गांव मामौर निवासी नदीम, शोबान व फरमान के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फरमान व नदीम को घटना वाले दिन शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी नदीम के पैर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली भी लगी थी। जबकि हत्याकांड के दौरान घायल हुए तीसरे आरोपी शोबान का पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसे घटना के दस दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पश्चात जेल भेज दिया गया था। घटना के 48 दिनों बाद पुलिस ने गांव मामौर निवासी नासिर को भी हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल होने के चलते जेल भेजा था।

यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: नगर योजनाकार विभाग ने लगभग सात एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी को तोड़ा