India vs New Zealand 2nd ODI: राजकोट। न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला आयोजित की जा रही है। श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से विजय हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बुधवार को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा, जिस पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं। India vs New Zealand
यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मुकाबलों के आपसी आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 121 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारतीय टीम ने 63 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में सफलता मिली है। सात मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है, जिससे आंकड़ों में भारत की बढ़त स्पष्ट दिखाई देती है।
घरेलू मैदानों पर भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। भारत ने अपने घर में खेले गए 31 एकदिवसीय मैच जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड को 26 मुकाबलों में जीत मिली है। विदेशी धरती पर भारत ने 14 मैचों में सफलता हासिल की है, जबकि कीवी टीम आठ मैच जीत सकी है। तटस्थ स्थानों पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है, जहां भारत ने 17 और न्यूजीलैंड ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। India vs New Zealand
एकमात्र जीत उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली थी
हालांकि, राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा है। इस मैदान पर अब तक चार एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को तीन मुकाबलों में पराजय का सामना करना पड़ा है। इस स्टेडियम में भारत ने पहला वनडे वर्ष 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था, जिसमें उसे नौ रन से हार मिली थी। वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 18 रन से मात दी थी। इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 36 रन से जीत दर्ज कर एकमात्र सफलता हासिल की थी। वहीं, सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अंतिम वनडे में भारतीय टीम को 66 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
इन चार मुकाबलों में तीन बार भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सफल नहीं हो सकी है, जबकि एकमात्र जीत उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली थी। ऐसे में राजकोट में खेला जाने वाला यह दूसरा वनडे भारतीय टीम के लिए एक अहम चुनौती साबित हो सकता है। यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस एक बजे कराया जाएगा। India vs New Zealand















