
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Haryana: भिवानी शहर के सौंदर्यकरण को लेकर नगर परिषद भिवानी शहर में लगभग सवा 5 करोड़ रुपए से मॉल रोड़ स्थापित करेगी, जो शहर के सौंदर्यकरण का मुख्य आकर्षण होगा। इसके साथ ही शहर के मुख्य रोड़ तथा सरकुलर रोड़ के लिए करोड़ों रूपयों के प्रोजेक्ट तैयार कर शहर को हरा-भरा व सौंदर्यकरण व लाईटिंग को लेकर बेहतर बनाया जाएगा। यह बात नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने भिवानी के इंपूर्वमेंट ट्रस्ट मार्केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मकर संक्रांति मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर मार्केट के प्रधान महाबीर जांगड़ा ने मार्केट के विकास कार्यो संबंधी एक मांगपत्र सौंपा, जिन्हे जल्द ही पूरा किए जाने की बात नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कही। Haryana
उन्होंने कह कि इंपूर्वमेंट ट्रस्ट मार्केट में दो मुख्य द्वार, तीन सीढिय़ो का नवीनीकरण तथा मार्केट में रंग-पुताई के कार्य को अगले जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भिवानी शहर के सौंदर्यकरण के लिए हांसी रोड़ पर प्रवेश द्वार के साथ अढ़ाई करोड़ की लागत से फुटपॉथ, ग्रीनरी व आधुनिक बिजली के पोल तथा सौंदर्यकरण के लिए पेड़-पौधें लगाए जाएंगे। इसी तर्ज पर लोहारू रोड़ का सौंदर्यकरण भी अढ़ाई करोड़ की लागत से होगा। वही शहर के रोहतक रोड़ से हुन्नामल प्याऊ तक करीबन साढ़े करोड़ की लागत से फुटपाथ निर्माण, बिजली के पोल व अलग-अलग जगह पर बैठने के स्थान के साथ ही पैदल पथ बनाया जाएगा।
चिडिय़ाघर रोड़ पर भगत सिंह चौक तक एक जोगिंग जोन के साथ ही इसीा ब्यूटी फिकेशसन किया जाएगा, जिसके तहत साईकिल ट्रैक, तथा फव्वारे लगाएं जाएंगे, ताकि शहर को सुंदरता प्रदान करे तथा इस मार्ग से स्टेडियम जाने वाले बच्चों को जोगिंग व साईकलिंग में दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि शहर के 6 किलोमीटर लंबे सरकुलर रोड़ के लिए 7 करोड़ की लागत से सौंदर्यकरण के कार्य किए जाएंगे, जिसमें फुटपॉथ बनाने के साथ ही लाईट व बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए एनएचएआई तथा बीएंडआर विभाग से अनापत्ति भी नगर परिषद के नाम ली जा रही है ताकि जल्द कार्य शुरू किया जा सकें। इस मौके पर इंपूर्वमेंट ट्रस्ट मार्केट के दुकानदारों ने नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह को फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया तथा मकर संक्रांति समारोह की प्रसाद वितरण उनके हाथों से करवाया। Haryana
यह भी पढ़ें:– IND vs NZ: विराट कोहली ने फिर से रचा इतिहास, विदेशी खिलाड़ियों को लगी मिर्ची!














