
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों तथा पीठासीन अधिकारियों के 28 वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन की शुरूआत से पहले सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री तथा अन्य देशों से आये अपने समकक्षों का स्वागत किया। सम्मेलन में अंतर संसदीय संघ की अध्यक्ष डा तुलिया अक्सन, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के अध्यक्ष क्रिस्टोफर कलीला और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सहित 42 राष्ट्रमंडल देशों के 61 अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। भारत इस सम्मेलन का चौथी बार आयोजन कर रहा है और भारत ने 16 वर्ष पहले इस सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन की शुरूआत हरिवंश के स्वागत उद्भोदन के साथ हुई।














