कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है श्वेधा सिंह, आर्मी ड़े के अवसर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हुई परेड़
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: देशभर में गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को आर्मी डे के अवसर पर आयोजित परेड में पहली बार एनसीसी गर्ल्स यूनिट द्वारा पथ संचलन किया गया, जिसमें जिला शामली से एनसीसी की दो कैडेट्स का चयन हुआ। चयनित कैडेट्स में श्वेधा सिंह भी शामिल है। श्वेधा सिंह कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी तृतीय वर्ष की सीनियर कैडेट है। वह क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी जगदेव सिंह की पुत्री है। Kairana News
गर्ल्स कैडेट्स ने आर्मी परेड में प्रतिभाग करने हेतु तीन माह तक एनसीसी की 85वीं बटालियन के ऑफिसर्स के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया। आर्मी ड़े के अवसर पर आयोजित परेड़ में प्रतिभाग करके श्वेधा सिंह ने अपने माता-पिता, महाविद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र सिंह, एनसीसी प्रभारी, समस्त प्राध्यापकों तथा शुभचिंतकों ने श्वेधा सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही, उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें:– Haryana Schools Closed for Winter: बच्चों की हुई मौज, हरियाणा में अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किए आदेश















