Chittorgarh Accident: राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, पूरे इलाके में शोक

Hoshiarpur News
सांकेतिक फोटो

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़–उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह हादसा रात लगभग एक बजे नरधारी क्षेत्र के समीप हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल फैल गया। Chittorgarh Accident News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कार चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान राजमार्ग पर एक मृत बैल सड़क पर पड़ा हुआ था। अंधेरा अधिक होने के कारण चालक उसे समय रहते नहीं देख सका और वाहन उससे टकरा गया। टक्कर के बाद कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन डिवाइडर लांघते हुए विपरीत लेन में जा पहुंचा।

भारी ट्रेलर से कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत

इसी दौरान सामने से आ रहे एक भारी ट्रेलर से कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार सवार चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रिंकेश नानवानी, सुहानी नानवानी और रजनी नानवानी, निवासी सिंधी कॉलोनी, प्रताप नगर (चित्तौड़गढ़) तथा चौथे व्यक्ति की पहचान इंदौर निवासी हीरानंद नानवानी के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को सीधा कर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय नागरिकों ने राजमार्ग पर आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या और सुरक्षा इंतजामों पर चिंता जताई है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि विशेषकर रात के समय सावधानी बरतें और नियंत्रित गति से वाहन चलाएं। Chittorgarh Accident News