Drugs Smuggler Arrested: अधेड़ के कब्जे से हेरोइन बरामद

Sangrur News
सांकेतिक फोटो

Drugs Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। अधेड़ उम्र का तस्कर करीब सात ग्राम हेरोइन सहित संगरिया थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार संगरिया थाना के एसआई प्रमोद सिंह टीम के साथ गुरुवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। Hanumangarh News

गश्त के दौरान टीम रोही अमरपुरा जालू खाट में पहुंची तो वहां खड़े एक शख्स की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक होने पर टीम ने उक्त शख्स से पूछताछ की तो उसकी पहचान राजेन्द्र सिंह (45) पुत्र बलदेव सिंह वाल्मीकि निवासी वार्ड पांच, गांव अमरपुरा जालू खाट के रूप में हुई। तलाशी के दौरान राजेन्द्र सिंह के पास प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरी 6.80 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। टीम ने हेरोइन बरामद कर राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान थाना प्रभारी अमरसिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News