अब हर 15 दिन में डाटा अपडेट होने से बड़ी संख्या में कट रहे बीपीएल कार्ड

BPL Ration Card
BPL Card

Family ID Update: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरकारी योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के डाटा को अब हर 15 दिन में अपडेट किया जा रहा है। पंचकूला मुख्यालय स्तर पर डाटा का गहन फिल्टरिंग और क्रॉस-वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जिसका सीधा असर बीपीएल कार्डधारकों पर पड़ रहा है। BPL Card News

गलत या अपात्र लाभार्थियों की पहचान होने से बड़ी संख्या में बीपीएल कार्ड कट रहे हैं और इससे जुड़ी अन्य योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं। मुख्यालय स्तर पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा, किसान कार्ड और परिवार पहचान पत्र के डाटा का आपस में मिलान किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी अपडेट हो रहा है। इस प्रक्रिया में सामने आया है कि कई परिवारों की वास्तविक आय पहले दर्शाई गई आय से अधिक है। इसी कारण जिले में करीब 10 हजार बीपीएल राशन कार्ड कट चुके हैं, जबकि कुल राशन कार्डों की संख्या करीब 2 लाख 47 हजार है।

डाटा अपडेट का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा | BPL Card News

अधिकारियों के अनुसार डाटा अपडेट का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि केवल पात्र लाभार्थियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल परिवार पहचान पत्र 391118 है। इनमें 1419580 परिवार के सदस्य जुड़े हुए हैं। इन सभी का डाटा पूरी तरह से फिल्टर किया जा रहा है। वह चाहे शहरी और ग्रामीण विभिन्न स्तर पर इसी जांच की जा रही हैं।

परिवार पहचान पत्र के जिला इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि परिवार पहचान पत्र का डाटा लगातार अपडेट हो रहा है। हर 15 दिनों में नये नये तरीके से सरकार डाटा अपडेट कर रही हैं। इससे लोगों की आय बढ़ती हुई सामने आ रही है और बीपीएल भी कट रहे हैं। सरकार हर स्तर पर डाटा का मूल्यांकन कर रही है, ताकि पात्र लाभार्थी ही सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। BPL Card News