बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Mission Seva Welfare Society: मिशन सेवा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की ओर से एमएचआर स्कूल नई बस्ती में सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सियां, जूते और जुराबें वितरित किए गए। इस सेवा कार्य में दानी सज्जनों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संदीप पाठक, राष्ट्रीय प्रधान हिंदू महागठबंधन, नरेंद्र सोनी और डॉक्टर धर्मेंद्र गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मिशन सेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मुकेश शर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, बलविंदर टैगोर, डेजी गर्ग, गौरव गर्ग, संदीप वर्मा, बिशन बंसल और ऋषि सिंगला शामिल हुए। Bathinda News
रिटायर्ड प्रिंसिपल रेणु गोयनका का विशेष योगदान रहा। स्कूल की ओर से प्रिंसिपल दीपक सिंगला, रजनीश भारद्वाज, मनदीप कुमार, सतीश शर्मा, पुनीत शर्मा और सोनिया गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल स्टाफ ने मिशन सेवा के सदस्यों और आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। सोसाइटी ने आश्वासन दिया कि ऐसे सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जरूरतमंद बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग मिलता रहे। Bathinda News















