थाना धमाका मामले में फिरोजपुर से दो भाई गिरफ्तार

Ambala News
Ambala News: थाना धमाका मामले में फिरोजपुर से दो भाई गिरफ्तार

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Ambala News: अम्बाला के बलदेव नगर थाने को विस्फोट से दहलाने की कथित अंतरराष्ट्रीय साजिश के मामले में पुलिस ने पंजाब के फिरोजपुर से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों, सौरभ और आकाश को स्थानीय अदालत ने 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वारदात के लिए 60 हजार रुपये में एक पुरानी मारुति कार खरीदी थी। योजना के तहत कार में तीन गैस सिलिंडर रखे गए थे और मुख्य विस्फोटक सामग्री को एक टूटी हुई एलसीडी स्क्रीन के भीतर बेहद सावधानी से छिपाया गया था।

प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि संदिग्धों को सिग्नल एप के माध्यम से सीमा पार बैठे हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे। इस मामले में कार को थाने तक पहुंचाने वाले ड्राइवर कर्मजीत को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के अनुसार जांच एजेंसियां अब आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के जरिए फंडिग के स्रोतों का पता लगा रही हैं। Ambala News

यह भी पढ़ें:– दुबई में बैठे साइबर फ्रॉड करने वालों के साथ ठगी में शामिल नौ आरोपी गिरफ्तार