जांच में धमकी निकली फर्जी, पाकिस्तान संगठन आईएसकेपी के नाम से आई ई-मेल
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब में पहले स्कूलों और अदालत परिसरों को उड़ाने की धमकियों के बाद अब डिप्टी कमिश्नर कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने लगी हैं। हालांकि यह धमकी भी फर्जी निकली, लेकिन इसके बावजूद गुरदासपुर और श्री मुक्तसर साहिब के डीसी कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई और दोनों दफ्तरों को खाली कराकर पूरी तरह जांच की गई। ताकि किसी तरह की असुखद घटना न घटे। पुलिस के अनुसार, गुरदासपुर और श्री मुक्तसर साहिब के डीसी कार्यालयों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
खोजी कुत्तों की मदद से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यह ई-मेल सुबह करीब 9 बजे प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दोनों डिप्टी कमिशनर कार्यालयों को खाली करवाते हुए चैकिंग की। गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब के कई स्कूलों, अदालत परिसरों और चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हैं। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– थाना धमाका मामले में फिरोजपुर से दो भाई गिरफ्तार















