आम जनता के प्रति कर्मचारियो की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- एसडीएम निर्मल नागर

Kharkhoda News
Kharkhoda News: आम जनता के प्रति कर्मचारियो की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- एसडीएम निर्मल नागर

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने उपमंडल कार्यालय सहित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी बिना बताए रजिस्टर में हाजिरी किए अनुपस्थित पाए गए। जबकि कुछ कार्यालयों और पटवारखानों पर ताले लटके मिले। इस पर एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और लापरवाही बरतने वालों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कर्मचारी को फील्ड ड्यूटी या अन्य किसी कार्य से बाहर जाना होता है, तो उसकी एंट्री रजिस्टर में अनिवार्य है। नियमों का पालन न होने पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है, इसके बावजूद लापरवाही सामने आ रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यालयों का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान उपमंडल कार्यालय स्थित ई-दिशा केंद्र से की गई, जहां कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई। इसके बाद खजाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां सभी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले और एक डी-ग्रुप कर्मचारी ड्रेस कोड के बिना मिला। इस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पटवारखाने के निरीक्षण के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर किसी भी पटवारी के कमरे में मौजूद न होने और ताले लगे होने की स्थिति मिली। प्रथम तल पर भी यही हाल रहा। कुल मिलाकर चार पटवारी अनुपस्थित और चार उपस्थित पाए गए। इसी प्रकार खंड कृषि कार्यालय में भी कर्मचारी अनुपस्थित मिले और हाजिरी रजिस्टर अव्यवस्थित पाया गया। इस पर एसडीएम ने खंड कृषि अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने और जवाब तलब करने के निर्देश दिए। बागवानी कार्यालय में भी कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। Kharkhoda News

बाहर एक कागज चस्पा था, जिसमें कर्मचारियों के फील्ड में होने की सूचना दी गई थी, लेकिन मूवमेंट रजिस्टर में इसकी पुष्टि नहीं पाई गई। खाद्य एवं पूर्ति विभाग कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एक ऑपरेटर द्वारा एक अधिकारी की अनुचित तरफदारी किए जाने पर एसडीएम ने उसे फटकार लगाई और उसके रिकॉर्ड की जांच के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आउटसोर्स या कच्चे कर्मचारियों को भी ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने कक्ष के बाहर नाम, पद और मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें, ताकि आम नागरिकों को सही जानकारी मिल सके और उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। इस औचक निरीक्षण को प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता, अनुशासन और जनसेवा को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– थाना धमाका मामले में फिरोजपुर से दो भाई गिरफ्तार