हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश 250 करोड़ से ब...

    250 करोड़ से बनेगा मनाली रिवर फ्रंट, पर्यटकों को मिलेगा बड़ा लाभ : सुक्खू

    Shimla
    Shimla 250 करोड़ से बनेगा मनाली रिवर फ्रंट, पर्यटकों को मिलेगा बड़ा लाभ : सुक्खू

    शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाली में मंगलवार को विंटर कार्निवल 2026 का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाली में 250 करोड़ रुपये की लागत से रिवर फ्रंट का निर्माण किया जायेगा। सुक्खू ने इस अवसर पर 300 झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा मॉल रोड पहुंचने पर इन झांकियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये की लागत से रिवर फ्रंट विकसित करने की घोषणा की।

    इसके अलावा उन्होंने परिधि गृह मनाली के नये भवन में अतिरिक्त पांच कमरे बनाने, मनाली क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के लिये आवश्यक सात चिह्नित स्थानों के लिये सुरक्षा दीवार लगाने, ओल्ड मनाली में दो करोड़ की लागत से पार्किंग निर्माण तथा गांव सोलंग तथा कराल में भूस्खलन के न्यूनीकरण संबंधी कार्यों के लिये 25-25 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की।

    सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक धरोहरों और अतिथि-सत्कार परंपरा के कारण देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है। प्रदेश में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के अनुभवों को यादगार बनाने के उद्देश्य से प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विंटर कार्निवल जैसे भव्य आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।

    उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आधार है। राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश को प्राकृतिक, धार्मिक, साहसिक, आध्यात्मिक तथा स्वास्थ्य पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस दिशा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ‘ग्रीन हिमाचल बॉयोडायवर्सिटी पार्क’ तथा नदियों के किनारे पार्क बनाये जा रहे हैं।

    सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि पर्यटन विकास पर्यावरण के अनुकूल हो, क्योंकि प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और संपदा ही हमारी सबसे अमूल्य धरोहर है। इस बीच, विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली क्षेत्र में हुए विकास कार्यों तथा बाढ़ नियंत्रण के लिये करोड़ों रुपये आवंटित करने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केवल मनाली शहर में ही 500 करोड़ रुपये से विकास कार्य हुए हैं।