नाथूसरी चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। शिक्षा खंड नाथूसरी चोपटा में नवयुक्त शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने पदोन्नति के पश्चात मंगलवार को खंड नाथूसरी चोपटा में खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। सभी ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में खंड नाथूसरी चोपटा की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। Sirsa News
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य खंड कार्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं जैसे मध्याह्न भोजन योजना, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति योजनाएं, स्कूल चलें हम अभियान, नवाचार कार्यक्रम आदि का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
वहीं जिला शिक्षाधिकारी सुनीता सांई ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी किसी भी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके प्रशिक्षण, समस्याओं के समाधान एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता दलबीर सिंह, नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा जगतपाल कासनिया, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह कासनिया, ब्लॉक समिति मेंबर पवन गहलोत, नरेंद्र कासनिया, कालूराम भडिया, सिराज कसवां, भूप सिंह कड़वासरा, बृजलाल सहित अनेक सामाजिक संगठनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी। Sirsa News















